धनतेरस को लेकर सजे बाजार

नगरऊंटारी (गढ़वा) : धनतेरस को लेकर अनुमंडल मुख्यालय में इलेक्ट्रॉनिक, बरतन, आभूषण सहित अन्य दुकानें सज कर तैयार है. धनतेरस में इस बार इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में नये–नये इलेक्ट्रॉनिक सामान उपलब्ध है. दुकानों को रंग–बिरंगे इलेक्ट्रॉनिक बल्बों से सजाया गया है. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नगरऊंटारी का प्रतिष्ठित इलेक्ट्रॉनिक दुकान साहिल इलेक्ट्रॉनिक व प्लाजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2013 2:29 AM

नगरऊंटारी (गढ़वा) : धनतेरस को लेकर अनुमंडल मुख्यालय में इलेक्ट्रॉनिक, बरतन, आभूषण सहित अन्य दुकानें सज कर तैयार है. धनतेरस में इस बार इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में नयेनये इलेक्ट्रॉनिक सामान उपलब्ध है.

दुकानों को रंगबिरंगे इलेक्ट्रॉनिक बल्बों से सजाया गया है. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नगरऊंटारी का प्रतिष्ठित इलेक्ट्रॉनिक दुकान साहिल इलेक्ट्रॉनिक प्लाजा इलेक्ट्रॉनिक द्वारा गिफ्ट वाउचर का भी व्यवस्था है. इलेक्ट्रॉनिक्स प्लाजा के प्रोपराइटर ने बताया कि ह्वर्लपुल के हर प्रोडक्ट के खरीद पर रेबलोन मेकअप कीट, हर कंपनी के एलक्ष्डी, एलसीडी के साथ वीडियोकॉन डीटीएच सबक्रीप्सन मुफ्त दिया जायेगा.

इलेक्ट्रॉनिक्स प्लाजा में वर्लपुल, एलजी, वीडियोकॉन सहित अन्य कंपनी के सामान उपलब्ध है. बरतन व्यवसायियों ने सड़क के किनारे टेंट लगा कर आकर्षक ढंग से सजाया है.

बरतन व्यवसायियों द्वारा सड़क किनारे कई स्थानों पर टेंट में दुकान सजाये गये हैं. महंगाई के बावजूद दुकानों को भरोसा है कि इस वर्ष धनतेरस में अच्छा बिक्री होगी. बरतन व्यवसायियों के अनुसार विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष बरतनों की कीमत में मामूली बढ़त हुई है, लेकिन खरीद पर ज्यादा असर नहीं रहेगा.

Next Article

Exit mobile version