profilePicture

विभिन्न मार्गों पर चलनेवाले टेंपो का कोड निर्धारित

गढ़वा : गढ़वा जिला टेंपो मालिक चालक संघ की एक आमसभा संगठन मंत्री रविंद्रनाथ तिवारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें सर्वसम्मति से अलग-अलग क्षेत्रों में चलनेवाले टेंपो का कोड निर्धारित किया गया. इसमें शहर में चलनेवाले टेंपो को 001 कोड निर्धारित किया गया. बैठक में कहा गया कि इस कोड का टेंपो सिर्फ शहर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 12:05 AM
गढ़वा : गढ़वा जिला टेंपो मालिक चालक संघ की एक आमसभा संगठन मंत्री रविंद्रनाथ तिवारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें सर्वसम्मति से अलग-अलग क्षेत्रों में चलनेवाले टेंपो का कोड निर्धारित किया गया.
इसमें शहर में चलनेवाले टेंपो को 001 कोड निर्धारित किया गया. बैठक में कहा गया कि इस कोड का टेंपो सिर्फ शहर के अंदर ही चलेगा. जबकि गढ़वा शहर से बाहर के टेंपो के लिए 002 कोड निर्धारित किया गया. इस कोड का टेंपो गढ़वा से मेराल, मेराल से गढ़वा अथवा बाहरी रूट की कोई भी टेंपो के लिए रहेगा. इस कोड की टेंपो शहर में नहीं चलेगी.
टेंपो चालक अपने गांव के नजदीक अथवा सटे रोड में ही टेंपो का परिचालन करेंगे. बैठक में यह भी कहा गया कि यदि इस नियम का उल्लंघन करते हुए कोई टेंपो पकड़ा जाता है, तो उन्हें यूनियन की ओर से दंडित किया जायेगा अथवा उसे थाना के हवाला कर दिया जायेगा.
बैठक में शहरी क्षेत्र के 128 व मेराल क्षेत्र के चलनेवाले 43 चालक उपस्थित थे. सभी के बीच यह प्रस्ताव पारित किया गया. इस मौके पर कमलेश यादव, ललन पांडेय, महेंद्र राम, धनंजय पासवान, सुधीर कुमार देव, मनोज पाठक, नर्वदेश्वर, फैयाजुद्दीन अंसारी, रामप्रवेश बिंद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version