जहां बिजली नहीं, वहां प्रत्याशी को मिला एयर कंडीशनर 5जीडब्ल्यूपीएच21-नामांकन दाखिल करने पहुंची नगरऊंटारी जिप प्रत्याशी लक्षमनिया कुंवर5जीडब्ल्यूपीएच26-नामांकन दाखिल करने पहुंचे धुरकी जिप प्रत्याशी जानकी सिंहगढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के प्रत्याशियों के बीच गुरुवार को चुनाव चिह्न का वितरण किया गया. चुनाव चिह्न आवंटन से प्रत्याशी खुश नहीं दिखे. खासतौर से गले की टाई, एंयर कंडिशनर जैसे चुनाव चिन्ह को लेकर प्रत्याशी असंतुष्ट नजर आये. भंडरिया जहां के अधिकांश गांवों में बिजली तक नहीं है, वहां की वर्तमान जिप सदस्य हीरवंती देवी को इस बार एयर कंडीशनर मिला है. भंडरिया प्रखंडके आठ प्रत्याशियों में से छोटन लाल टोप्पो को कोट, मानिक चंद्र कोरवा को बल्लेबाज, रवि रोशन लकड़ा को गले की टाई, रामजीत सिंह को डीजल पंप, रामनाथ सिंह को अंगूठी, विनय सिंह को गुब्बारा एवं हरिदास तिर्की को ब्लैक बोर्ड मिला है. जबकि रंका के तीन उम्मीदवारों में से वर्तमान जिप सदस्य उमा देवी को कोट, ज्योति लकड़ा को बल्लेबाज तथा शकुंतला देवी को गले की टाई चुनाव चिह्न मिला है. चिनिया प्रखंड के चार प्रत्याशियों में से देवंती देवी को कोट, फुलकुमारी को बल्लेबाज, फुलमानी देवी को गले की टाई, माया देवी को डीजल पंप चुनाव चिन्ह मिला है. रमकंडा से सोनु देवी को अंगूठी, उर्मिला देवी को कोट मिला है. दूसरे चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान गुरूवार को जिप सदस्य पद के लिए छह लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसमें भवनाथपुर पूर्वी से अनिता देवी, नगरऊंटारी से ऊषा देवी, लक्षमनिया देवी, धुरकी से जीतन सिंह एवं तेतरी देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इधर गुरुवार से तीसरे चरण के नामांकन की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस चरण में डंडई, रमना, बिशुनपुरा, मझिआंव, बरडीहा एवं कांडी प्रखंड में चुनाव संपन्न होंगे. तीसरे चरण के लिए पहले दिन 22 नामांकन पत्र बेचे गये. शुक्रवार से इस चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
BREAKING NEWS
जहां बिजली नहीं, वहां प्रत्याशी को मिला एयर कंडीशनर
जहां बिजली नहीं, वहां प्रत्याशी को मिला एयर कंडीशनर 5जीडब्ल्यूपीएच21-नामांकन दाखिल करने पहुंची नगरऊंटारी जिप प्रत्याशी लक्षमनिया कुंवर5जीडब्ल्यूपीएच26-नामांकन दाखिल करने पहुंचे धुरकी जिप प्रत्याशी जानकी सिंहगढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के प्रत्याशियों के बीच गुरुवार को चुनाव चिह्न का वितरण किया गया. चुनाव चिह्न आवंटन से प्रत्याशी खुश नहीं दिखे. खासतौर से गले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement