सविता देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाया

सविता देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाया 5जीडब्ल्यूपीएच33- जनसंपर्क करती सबिता देवी गढ़वा. मझिआंव से जिप सदस्य प्रत्याशी सबिता देवी ने चंदना एवं करमडीह में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगी. इस अवसर पर इशराफिल खां, मुरिद खां, सलदार बीबी, रज्जाक खां, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 6:29 PM

सविता देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाया 5जीडब्ल्यूपीएच33- जनसंपर्क करती सबिता देवी गढ़वा. मझिआंव से जिप सदस्य प्रत्याशी सबिता देवी ने चंदना एवं करमडीह में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगी. इस अवसर पर इशराफिल खां, मुरिद खां, सलदार बीबी, रज्जाक खां, प्यारे खां, नवाजिश खान, दिलशाद खान आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version