जी…बदलती शिक्षा पद्धति पर कार्यशाला का आयोजन 7जीडब्लूपीएच1- शिक्षकों को संबोधित करती सबीना निसत ओमर7जीडब्लूपीएच2-कार्यशाला में उपस्थित शिक्षक -शिक्षिकायेंहेडलाइन…बदलते माहौल के अनुरूप शिक्षण जरूरी प्रतिनिधि, गढ़वा. स्थानीय आरके बीएड संस्थान में शनिवार को कक्षा प्रबंधन एवं प्रभावी शिक्षा विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन संस्थान के निदेशक अलखनाथ पांडेय ने दीप जला कर किया.ऑक्सफोर्ड पब्लिकेशन के एक्सपर्ट कोलकाता से आयी सबीना निसत ओमर द्वारा शिक्षकों को देश की बदलती शिक्षा पद्धति, बच्चों की मानसिकता अभिभावकों की सोच एवं समाज की मांग के अनुरूप शिक्षा कैसे दें, इस पर शिक्षकों को जानकारी दी. साथ ही भारत सरकार द्वारा शिक्षा पद्धति में किये गये महत्वपूर्ण बदलाव के बारे में जानकारी दी. संस्थान के निदेशक अलखनाथ पांडेय ने कहा कि आज के परिवेश में बिना एक्सपर्ट व काउंसलर के बदलती शिक्षा पद्धति को नहीं अपनाया जा सकता. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बच्चों को प्रतियोगी बनाने के उन पर बिना दबाव डाले उन्हें कैसे तैयार किया जाय इसकी जानकारी एक्सपर्ट द्वारा दी गयी. श्री पांडेय ने कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से शिक्षकों को छोटे बच्चों को भाषा एवं सामाजिक गतिविधि की जानकारी देने में काफी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला के बाद कक्षाओं में बेहतर माहौल देखने को मिलेगा. कोलकाता से आयी एक्सपर्ट सबीना निसतओमर ने शिक्षकों से कक्षाओं में होनेवाली परेशानी तथा अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा उससे कैसे निबटा जाये इसका गुर बताया. कार्यशाला में 70 शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया. इनमें प्रियंका वर्मन, संतोष पांडेय, अनिल सिन्हा, देवेंद्र सिंह, विजय सिंह, जेपी नारायण, अनिता सिन्हा, निधि सिन्हा, बीके मिश्रा, चंद्रकांत उपाध्याय, रजत राय,अमिता राय, सुल्ताना परवीन, सागीर अंसारी, एलके ओझा, संजय कुमार, सनोज यादव, कृष्णा राम आदि के नाम शामिल हैं.
BREAKING NEWS
जी…बदलती शक्षिा पद्धति पर कार्यशाला का आयोजन
जी…बदलती शिक्षा पद्धति पर कार्यशाला का आयोजन 7जीडब्लूपीएच1- शिक्षकों को संबोधित करती सबीना निसत ओमर7जीडब्लूपीएच2-कार्यशाला में उपस्थित शिक्षक -शिक्षिकायेंहेडलाइन…बदलते माहौल के अनुरूप शिक्षण जरूरी प्रतिनिधि, गढ़वा. स्थानीय आरके बीएड संस्थान में शनिवार को कक्षा प्रबंधन एवं प्रभावी शिक्षा विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन संस्थान के निदेशक अलखनाथ पांडेय ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement