जी… सभी छठ घाटों की होगी साफ-सफाई : पिंकी केसरी

जी… सभी छठ घाटों की होगी साफ-सफाई : पिंकी केसरी 7जीडब्लूपीएच17-स्टूडेंट क्लब छठ घाट पर साफ-सफाई की शुरूआत कराती पिंकी केसरीप्रतिनिधि, गढ़वा. छठ महापर्व को लेकर शनिवार को शहर के दानरो नदी स्थित स्टूडेंट क्लब छठ घाट से साफ-सफाई की शुरूआत नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी केेसरी ने की. इस अवसर पर अध्यक्ष ने साफ-सफाई में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 7:30 PM

जी… सभी छठ घाटों की होगी साफ-सफाई : पिंकी केसरी 7जीडब्लूपीएच17-स्टूडेंट क्लब छठ घाट पर साफ-सफाई की शुरूआत कराती पिंकी केसरीप्रतिनिधि, गढ़वा. छठ महापर्व को लेकर शनिवार को शहर के दानरो नदी स्थित स्टूडेंट क्लब छठ घाट से साफ-सफाई की शुरूआत नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी केेसरी ने की. इस अवसर पर अध्यक्ष ने साफ-सफाई में लगे लोगों से मामले की जानकारी ली और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. पिंकी केसरी ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के सभी छठ घाटों की साफ-सफाई करायी जायेगी. इसकी शुरूआत कर दी गयी है तथा साफ-सफाई को लेकर जेसीबी लगायी गयी है. उन्होंने कहा कि छठ महापर्व के अवसर पर नगर पंचायत द्वारा साफ-सफाई के अलावे प्रकाश एवं पानी की व्यवस्था भी करायी जायेगी. साथ ही सभी घाटों की साफ-सफाई को लेकर एक कमिटी बनायी गयी है. अध्यक्ष ने बताया कि अगर किसी घाट की साफ-सफाई के लिए जेसीबी अथवा ट्रैक्टर की जरूरत होगी, तो वे उनका मोबाइल नंबर 7280954500 एवं 9931993114 पर संपर्क कर उक्त सुविधा ले सकेंगे. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी, सीटी मैनेजर संजीत कुमार, सफाई प्रभारी विंदू राम,कनीय अभियंता सुखराम मुंडा, अरसद, अमित पांडेय, अखिलेश दुबे, विनोद जायसवाल, छोटू केसरी,चेंबर उपाध्यक्ष पंचम सोनी, प्रवीण तिवारी, शैलेश तिवारी सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version