जी…जिला परिषद के लिए पांच नामांकन पत्र दाखिल
जी…जिला परिषद के लिए पांच नामांकन पत्र दाखिल 7जीडब्ल्यूपीएच10-नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंची मझिआंव जिप प्रत्याशी सविता देवी7जीडब्ल्यूपीएच12-समर्थकों के साथ पहुंची डंडई जिप प्रत्याशी नीलम देवी7जीडब्ल्यूपीएच11-कांडी से जिप प्रत्याशी दिनेश पासवान7जीडब्ल्यूपीएच5-कांडी से जिप प्रत्याशी संगीता देवीगढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तीसरे चरण के नामांकन के तहत शनिवार को जिला परिषद सदस्य के लिए पांच नामांकन […]
जी…जिला परिषद के लिए पांच नामांकन पत्र दाखिल 7जीडब्ल्यूपीएच10-नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंची मझिआंव जिप प्रत्याशी सविता देवी7जीडब्ल्यूपीएच12-समर्थकों के साथ पहुंची डंडई जिप प्रत्याशी नीलम देवी7जीडब्ल्यूपीएच11-कांडी से जिप प्रत्याशी दिनेश पासवान7जीडब्ल्यूपीएच5-कांडी से जिप प्रत्याशी संगीता देवीगढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तीसरे चरण के नामांकन के तहत शनिवार को जिला परिषद सदस्य के लिए पांच नामांकन पत्र दाखिल किये गये. विशुनपुरा से शंभु राम की पत्नी अनिता देवी, कांडी से सत्येंद्र पासवान की पत्नी संगीता देवी, दिनेश पासवान, मझिआंव से धमंेद्र सिंह की पत्नी सविता देवी एवं डंडई से नीलम देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया. डंडई की नीलम देवी गाजे-बाजे के साथ अपने समर्थकों सहित नामांकन दाखिल करने पहुंची हुई थी. जबकि दूसरे चरण के नामांकन पत्रों की जांच के दौरान एक भी नामांकन पत्र रद्द नहीं किया गया.