आधा दर्जन पंसस प्रत्याशी का नामांकन रद्द
आधा दर्जन पंसस प्रत्याशी का नामांकन रद्दफोटो– नामांकन पत्रों की जांच करते निर्वाची पदाधिकारी.केतार व खरौंधी प्रखंड के आधा दर्जन पंचायत समिति सदस्यों व अन्य अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द.नगरऊंटारी (गढ़वा). त्रिस्तरीय चुनाव के दूसरे चरण में होनेवाले मतदान के लिए नामांकन पत्रों की जांच के दूसरे दिन केतार व खरौंधी प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों […]
आधा दर्जन पंसस प्रत्याशी का नामांकन रद्दफोटो– नामांकन पत्रों की जांच करते निर्वाची पदाधिकारी.केतार व खरौंधी प्रखंड के आधा दर्जन पंचायत समिति सदस्यों व अन्य अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द.नगरऊंटारी (गढ़वा). त्रिस्तरीय चुनाव के दूसरे चरण में होनेवाले मतदान के लिए नामांकन पत्रों की जांच के दूसरे दिन केतार व खरौंधी प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों के नामांकन पत्र की जांच का कार्य पूरा हो गया. आधा दर्जन पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशियों का नामांकन पत्र रद्द किया गया है. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीअो राजेश कुमार साह ने बताया कि उम्र कम होने के कारण अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द किया गया है. जिनका नामांकन पत्र रद्द किया गया है उनमें केतार प्रखंड परती कुशवानी पंचायत की राधिका देवी, खरौंधी प्रखंड के सुंडी पंचायत की कमला देवी, राजी पंचायत के श्रीनाथ उरांव, मझिगांवा पंचायत की नीलम देवी, करीबाडीह पंचायत की सीता देवी तथा सिसरी पंचायत की रीमा देवी का नाम शामिल है. नामांकन पत्रों की जांच में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीअो राजेश कुमार साह, इंदुभूषण सिंह, सुषमा कुमारी व पूर्णिमा कुमारी शामिल थे.