ओके …विजयी खिलाड़ी सम्मानित
अोके …विजयी खिलाड़ी सम्मानित 7 जीडब्ल्यूपीएच 6- खिलाड़ियों को सम्मानित करती सोनू देवीगढ़वा. रमकंडा से जिप सदस्य प्रत्याशी सोनू देवी ने गढ़वा में विजयी फुटबॉल प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को सम्मानित किया. झारखंड स्थापना दिवस पर होनेवाले फुटबॉल मैच के लिए फाइनल मैच में रमकंडा की टीम विजयी हुई है. सोनू देवी ने कहा कि वे […]
अोके …विजयी खिलाड़ी सम्मानित 7 जीडब्ल्यूपीएच 6- खिलाड़ियों को सम्मानित करती सोनू देवीगढ़वा. रमकंडा से जिप सदस्य प्रत्याशी सोनू देवी ने गढ़वा में विजयी फुटबॉल प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को सम्मानित किया. झारखंड स्थापना दिवस पर होनेवाले फुटबॉल मैच के लिए फाइनल मैच में रमकंडा की टीम विजयी हुई है. सोनू देवी ने कहा कि वे खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग देने के लिए तैयार हैं. रमकंडा में खेल स्टेडियम बन जाये, तो यहां से भी राष्ट्रीयस्तर के खिलाड़ी उभर सकते हैं. वे इसके लिए प्रयास करेंगी. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.