मट्टिी के दीपक व खिलौनों से पटा बाजार
मिट्टी के दीपक व खिलौनों से पटा बाजार 9जीडब्ल्यूपीएच56- बाजार में बिक्री के लिए लाये गये मिट्टी के दीपकगढ़वा. दीपावली को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ गयी है. लोग मिट्टी के दीपक के साथ-साथ मिट्टी के बने अन्य बरतनों व भगवान गणेश व माता लक्ष्मी प्रतिमा की भी खरीदारी कर रहे हैं. इस संबंध में […]
मिट्टी के दीपक व खिलौनों से पटा बाजार 9जीडब्ल्यूपीएच56- बाजार में बिक्री के लिए लाये गये मिट्टी के दीपकगढ़वा. दीपावली को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ गयी है. लोग मिट्टी के दीपक के साथ-साथ मिट्टी के बने अन्य बरतनों व भगवान गणेश व माता लक्ष्मी प्रतिमा की भी खरीदारी कर रहे हैं. इस संबंध में विक्रेता विनोद प्रजापति व शीला देवी ने बताया कि इस बार 50 रुपये सैकड़े के हिसाब से दीपक बेचे जा रहे हैं. जबकि कलश 20 रुपये से 40 रुपये तक के बाजार में उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि चहुंमुखी दीपक पांच रुपये प्रति पीस व विभिन्न प्रकार के बच्चों के मिट्टी के खिलौने पांच रुपये से लेकर 10 रुपये तक में बेचे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में मिट्टी के खिलौने व दीपक की महत्ता कम हो गयी है. लेकिन फिर भी इसके चाहनेवाले अभी हैं. इसके अलावा दीपावली में घरों में की सजावट के लिए भी कई प्रकार की सामग्री व लाईटें बाजारेां में बिक रही हैं. शहर में देवी-देवताओं के साथ-साथ अन्य तसवीरों के कई अस्थायी दुकानें खोली गयी हैं. लक्ष्मी व गणेश की तसवीर 10 रुपये से लेकर 350 रुपये तक बाजार में उपलब्ध है. ऐसे दुकान पिछले 15 दिनों से खुले हुए हैं. लेकिन सोमवार से इनकी बिक्री में वृद्धि देखी गयी. बाजारों में आधुनिक झालर, रंग-बिरंग के बल्ब, लाइट, खिलौने भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.