मुखिया के 48 व वार्ड पार्षद के 147 नामांकन
मुखिया के 48 व वार्ड पार्षद के 147 नामांकन कांडी(गढ़वा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को कांडी प्रखंड मुख्यालय में निर्वाची पदाधिकारी अंगरनाथ स्वर्णकार के समक्ष मुखिया पद के लिए 48 और वार्ड पार्षद के लिए 147 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. मुखिया पद के लिए जिन्होंने नामांकन किया, उनमें राणाडीह पंचायत से जवाहर राम, […]
मुखिया के 48 व वार्ड पार्षद के 147 नामांकन कांडी(गढ़वा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को कांडी प्रखंड मुख्यालय में निर्वाची पदाधिकारी अंगरनाथ स्वर्णकार के समक्ष मुखिया पद के लिए 48 और वार्ड पार्षद के लिए 147 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. मुखिया पद के लिए जिन्होंने नामांकन किया, उनमें राणाडीह पंचायत से जवाहर राम, संतोष कुमार रजक, खरौंधा पंचायत से आशा देवी व अनिता देवी, लमारी कला से गीता देवी, चटनिया से रामजी यादव, नारायण यादव व उखमजी यादव, शिवपुर पंचायत से दुर्गा देवी, जयकिशुन राम, बलियारी पंचायत से राजीव रंजन तिवारी, विजयंती देवी, मंजू देवी, राजकली देवी, गाड़ा खुर्द से सीमा देवी, घटहुआ कला से शांति देवी व मंजू देवी व पतरिया पंचायत से पुष्पा देवी आदि शामिल हैं. आज पंचायत चुनाव के मुखिया और वार्ड पार्षदों के लिए नामांकन के लिये प्रखंड कार्यालय पर काफी भीड़ उमड़ी हुई थी. इसमें प्रत्याशियों के अलावा उनके समर्थक भी पहुंचे हुए थे.