ओके…जिप के लिए 15 नामांकन
अोके…जिप के लिए 15 नामांकन 10जीडब्ल्यूपीएच16-कांडी से जिप प्रत्याशी भिखारी राम10जीडब्ल्यूपीएच17-डंडई से जिप प्रत्याशी राधिका देवी10जीडब्ल्यूपीएच18-बिशुनपुरा से जिप प्रत्याशी नसीबा बीबी10जीडब्ल्यूपीएच19-बरडीहा से जिप प्रत्याशी सुमन मेहता10जीडब्ल्यूपीएच22- डंडई से जिप प्रत्याशी संगीता देवी10जीडब्ल्यूपीएच26-डंडई से जिप प्रत्याशी कौशल्या देवी10जीडब्ल्यूपीएच29-रमना से जिप प्रत्याशी शांति देवी प्रतिनिधि, गढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन के दौरान मंगलवार […]
अोके…जिप के लिए 15 नामांकन 10जीडब्ल्यूपीएच16-कांडी से जिप प्रत्याशी भिखारी राम10जीडब्ल्यूपीएच17-डंडई से जिप प्रत्याशी राधिका देवी10जीडब्ल्यूपीएच18-बिशुनपुरा से जिप प्रत्याशी नसीबा बीबी10जीडब्ल्यूपीएच19-बरडीहा से जिप प्रत्याशी सुमन मेहता10जीडब्ल्यूपीएच22- डंडई से जिप प्रत्याशी संगीता देवी10जीडब्ल्यूपीएच26-डंडई से जिप प्रत्याशी कौशल्या देवी10जीडब्ल्यूपीएच29-रमना से जिप प्रत्याशी शांति देवी प्रतिनिधि, गढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन के दौरान मंगलवार को जिला परिषद सदस्य के लिए 15 नामांकन पत्र दाखिल किये गये. इनमें मझिआंव से बेबी अख्तरी, रानी देवी, रमना से राजेंद्र पासवान, नकु पासवान, शांति देवी, कांडी से नागदेव राम, अजय कुमार, भिखारी राम, सुरेंद्रराम, बरडीहा से सुमन मेहता, आमिर राजा, बिशुनपुरा से नसीबा बीबी, डंडई से संगीता देवी, राधिका देवी एवं कौशल्या देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर मंगलवार को भी समाहरणालय परिसर में गहमा गहमी बनी रही. प्रत्याशियों द्वारा बाजे-गाजे के साथ जुलूस की शक्ल में पहुंच जाने के बाद समाहरणालय में भीड़ बढ़ गयी. सरकारी कार्य प्रभावित होते देख प्रत्याशियों के साथ आये समर्थकों को पुलिस बल की मदद से हटाया गया. चौथे चरण का नामांकन प्रक्रिया 12 सेत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण की अधिसूचना 12 नवंबर को जारी कर दी जायेगी. चौथे व अंतिम चरण में गढ़वा, डंडा व मेराल के छह जिप सदस्य सीटों के लिए नामांकन दाखिल किये जायेंगे. इनमें मेराल में उत्तरी व दक्षिणी जिप सदस्य सीट, गढ़वा प्रखंड में पूर्वी, पश्चिमी व मध्य तथा एक सीट डंडा प्रखंड का शामिल है.