उल्लास के साथ मनायी गयी दीपावली

उल्लास के साथ मनायी गयी दीपावली ग्रामीण क्षेत्रों में मिट्टी का दीया व शहरी इलाकों में चाइनीज झालर का हुआ उपयोग प्रतिनिधि, गढ़वा. गढ़वा जिले में प्रकाश का पर्व दीपावली परंपरागत रूप से उल्लास के साथ मनाया गया. बुधवार की शाम कार्तिक महीने के अमावस्या तिथि को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 7:57 PM

उल्लास के साथ मनायी गयी दीपावली ग्रामीण क्षेत्रों में मिट्टी का दीया व शहरी इलाकों में चाइनीज झालर का हुआ उपयोग प्रतिनिधि, गढ़वा. गढ़वा जिले में प्रकाश का पर्व दीपावली परंपरागत रूप से उल्लास के साथ मनाया गया. बुधवार की शाम कार्तिक महीने के अमावस्या तिथि को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक लोगों ने दीप जला कर दीपावली मनायी. इस मौके पर मां लक्ष्मी एवं गणेशजी की पूजा की गयी. दीपावली के अवसर पर बच्चों ने दीये जलाने के साथ पटाखे छोड़ कर इसका आनंद लिया. जिला मुख्यालय गढ़वा में व्यवसायियों द्वारा अपने प्रतिष्ठानों को दीपावली के अवसर पर काफी आकर्षक रूप से सजाया गया था. सभी जगह शाम में गणेशजी व मां लक्ष्मी की पूजा की गयी. कई जगह लक्ष्मीजी व गणेशजी की प्रतिमा स्थापित कर इनकी पूजा की गयी. शुक्रवार को पंडालों से गाजे-बाजे के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया गया. ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश मिट्टी के दीये का प्रयोग किया गया, जबकि शहरों में रंग-बिरंगे बल्ब, चाइनीज लाइट व मोमबत्ती का खूब प्रयोग हुआ. विदित हो कि विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा इस वर्ष विशेष तौर पर दीपावली के रोज मिट्टी के दीये का उपयोग करने की अपील की गयी थी. शहर में इसका असर देखा गया. गढ़वा शहर में भी लोगों ने चाइनीज झालर का बहिष्कार कर मिट्टी के दीये जलाये. इस अवसर पर बच्चों व महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के आकर्षक रंगोली एवं चित्रों से घर को सजाया था. शाम में लोगों ने एक-दूसरे के घर एवं प्रतिष्ठान में जाकर दीपावली की शुभकामना दी एवं मिठाईयां खायी. जिले में दो स्थानों पर मिट्टी के दीये से घर में आग पकड़ने की घटना को छोड़ कर पूरे जिले में पूरी तरह से शांतिपूर्ण एवं उल्लास के साथ दीपावली संपन्न हुआ.

Next Article

Exit mobile version