परंपरागत रूप से काली पूजा की गयी
परंपरागत रूप से काली पूजा की गयी 12जीडब्ल्यूपीएच12-काली पूजा में उपस्थित श्रद्धालुभवनाथपुर(गढ़वा). टाउनशिप दुर्गा मंदिर में काली पूजा धूमधाम के साथ मनायी गयी. इस मौके पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया था. बुधवार की शाम गाजे-बाजे के साथ काली पूजा को लेकर जलयात्रा निकाली गयी. जलयात्रा में शामिल श्रद्धालु दुलहर नदी पहुंचकर वैदिक […]
परंपरागत रूप से काली पूजा की गयी 12जीडब्ल्यूपीएच12-काली पूजा में उपस्थित श्रद्धालुभवनाथपुर(गढ़वा). टाउनशिप दुर्गा मंदिर में काली पूजा धूमधाम के साथ मनायी गयी. इस मौके पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया था. बुधवार की शाम गाजे-बाजे के साथ काली पूजा को लेकर जलयात्रा निकाली गयी. जलयात्रा में शामिल श्रद्धालु दुलहर नदी पहुंचकर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल स्थापित किया, जिसे मंदिर में लाकर स्थापित किया गया. देर रात पुजारी राम मिश्रा ने मां काली की पूजा की. गुरुवार को संधि पूजा के बाद ईख व भतुआ की बलि दी गयी. इसके बाद हवन यज्ञ का आयोजन किया गया. काली पूजा को सफल बनाने में पंकज सिंह, राकेश सिंह,धीरेंद्र कु मार, संजीव सिंह, विक्की सिंह आदि ने सक्रि य योगदान दिया.