Advertisement
पलामू, गढ़वा में भी टेलीमेडिसीन सेवा
गढ़वा : झारखंड सरकार राज्य के सभी जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी परिवर्तन करते हुए टेलीमेडिसीन सेवा शुरू कर रही है. राज्य के सात जिलों में इसकी शुरुआत राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर 15 नवंबर से कर दी जायेगी. प्रथम चरण में 15 नवंबर से टेलीमेडिसीन सेवा की शुरुआत मुख्यमंत्री रघुवर दास […]
गढ़वा : झारखंड सरकार राज्य के सभी जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी परिवर्तन करते हुए टेलीमेडिसीन सेवा शुरू कर रही है. राज्य के सात जिलों में इसकी शुरुआत राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर 15 नवंबर से कर दी जायेगी.
प्रथम चरण में 15 नवंबर से टेलीमेडिसीन सेवा की शुरुआत मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. प्रथम चरण में पलामू जिला भी शामिल है. जबकि गढ़वा जिला में यह सुविधा दूसरे चरण से शुरू की जायेगी. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने बुधवार की सुबह अपने आवास पर आयोजित एक पत्रकार वार्ता में दी.
मंत्री श्री चंद्रवंशी ने कहा कि इस सेवा के माध्यम से मरीज किसी भी बीमारी के लिए अपने जिला से ही वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से रांची में बैठे विशेषज्ञों से सलाह ले सकेंगे. इससे मरीजों को अपना इलाज कराने के लिए रांची आने की जरूरत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि मरीजों को अपने बीमारियों के लिए विशेषज्ञों से सलाह के लिए लंबी दूरी व काफी पैसे खर्च कर रांची आना पड़ता है. लेकिन इस व्यवस्था से उनकी यह समस्या दूर हो जायेगी. साथ ही उन्हें इसके लिए पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे.
विशेषज्ञों की सलाह पर मरीज अपने जिले में ही उक्त जांच व दवा लेकर बीमारी का इलाज करा सकेंगे. श्री चंद्रवंशी ने स्वास्थ्य मंत्रालय के अन्य उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 200 चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र बांटा जायेगा.
इसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में काफी हद तक चिकित्सकों की कमी की समस्या को दूर किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि यद्यपि सरकार ने 300 चिकित्सकों की नियुक्ति की थी, लेकिन अन्य चिकित्सकों द्वारा अपने प्रमाण पत्र समय पर जमा नहीं किये जा सक ने के कारण फिलहाल 200 चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. पत्रकार वार्ता में भाजपा के जिला महामंत्री ब्रजेश उपाध्याय व चंचल दुबे भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement