धूमधाम से छठ पूजा मनाने का नर्णिय
धूमधाम से छठ पूजा मनाने का निर्णय गढ़वा. सनराइज फैंस क्लब की ओर से नेनुआ मोड़ मेराल स्थित सरस्वतिया नदी छठ घाट पर छठ पूजा महोत्सव को लेकर बैठक हुई. बैठक में प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी छठ पूजा महोत्सव को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में सत्र 2015 से […]
धूमधाम से छठ पूजा मनाने का निर्णय गढ़वा. सनराइज फैंस क्लब की ओर से नेनुआ मोड़ मेराल स्थित सरस्वतिया नदी छठ घाट पर छठ पूजा महोत्सव को लेकर बैठक हुई. बैठक में प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी छठ पूजा महोत्सव को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में सत्र 2015 से 15 तक के लिए पदाधिकारियों का चयन किया गया. इसमें संयोजक के रूप में विनोद कुशवाहा, रोहित कुमार को अध्यक्ष, सुधांशु शेखर व देवव्रत कुमार को उपाध्यक्ष, कमलेश कुमार को सचिव, कमलेश कुमार को सचिव, सतीश कुमार को उप सचिव तथा प्रदीप कुमार को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया. बैठक में छठ पूजा के मौके पर छठ घाट की पूरी तरह से साफ-सफाई करने, वहां भगवान भाष्कर की प्रतिमा स्थापित करने व व्रतधारियों के बीच नारियल व गन्ने का वितरण करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा छठ व्रतियों की सुविधा के लिए छठ घाट पर बिजली, स्वच्छ पानी, पंडाल आदि व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया. कमेटी द्वारा छठ घाट तक जानेवाले मुख्य रास्ते में को भी भरा जायेगा.छठ पूजा के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ रमेश चंचल उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर लक्ष्मी महतो, जगन्नाथ प्रसाद, विनय कुमार, सुनील कुमार, लाल मोहन, विजय साव, संतोष कुमार, रामजी कुशवाहा, अशोक मेहता, रविंद्र कुमार, दिनेश कुमार, नागेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, अनिल कुमार, उदय महतो, रट्टू महतो आदि उपस्थित थे.