ओके…छठ को लेकर तैयारी शुरू
अोके…छठ को लेकर तैयारी शुरू कांडी(गढ़वा). छठ पर्व को लेकर प्रखंड के कई भागों में जलाशय व छठ घाटों की सफाई जोरों से चल रही है. सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पर छठ व्रतियों के लिए कमेटी द्वारा समुचित व्यवस्था की जा रही है. संस्था जन विकास पहल के निदेशक बाबूलाल यादव द्वारा स्टॉल लगा कर […]
अोके…छठ को लेकर तैयारी शुरू कांडी(गढ़वा). छठ पर्व को लेकर प्रखंड के कई भागों में जलाशय व छठ घाटों की सफाई जोरों से चल रही है. सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पर छठ व्रतियों के लिए कमेटी द्वारा समुचित व्यवस्था की जा रही है. संस्था जन विकास पहल के निदेशक बाबूलाल यादव द्वारा स्टॉल लगा कर पूरे प्रखंड में फल का वितरण किया जायेगा.