ओके…मारपीट में घायल
अोके…मारपीट में घायलनगरऊंटारी. विशुनपुरा थाना क्षेत्र के अमहर गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में अर्जुन राम गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल अर्जुन का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया.दुर्घटना में घायलनगरऊंटारी. नगरऊंटारी-विशुनपुरा मार्ग पर गुरुवार की रात सड़क दुर्घटना में कधवन ग्राम निवासी जुनैद अंसारी घायल हो गये. घायल जुनैद […]
अोके…मारपीट में घायलनगरऊंटारी. विशुनपुरा थाना क्षेत्र के अमहर गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में अर्जुन राम गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल अर्जुन का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया.दुर्घटना में घायलनगरऊंटारी. नगरऊंटारी-विशुनपुरा मार्ग पर गुरुवार की रात सड़क दुर्घटना में कधवन ग्राम निवासी जुनैद अंसारी घायल हो गये. घायल जुनैद का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया. बैठक 15 कोनगरऊंटारी. त्रिस्स्तरीय पंचायत चुनाव लड़नेवाले सभी मुखिया व वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों की आवश्यक बैठक 15 नवंबर को 11 बजे से प्लस टू उवि के सभागार में आयोजित की गयी है. उक्त आश्य की जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीअो मुरली यादव ने बताया कि बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक उपस्थित रहेंगे.