माला देवी ने जनसंपर्क किया

माला देवी ने जनसंपर्क किया भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर पश्चिमी से जिप प्रत्याशी माला देवी ने शुक्रवार को जनसंपर्क अभियान के तहत विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने बुका, भवनाथपुर, पनियाही, धंगरडीहा, कडि़या आदि गांवों का दैरा किया. इस असवर पर उन्होंने ग्रामीणों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 6:50 PM

माला देवी ने जनसंपर्क किया भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर पश्चिमी से जिप प्रत्याशी माला देवी ने शुक्रवार को जनसंपर्क अभियान के तहत विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने बुका, भवनाथपुर, पनियाही, धंगरडीहा, कडि़या आदि गांवों का दैरा किया. इस असवर पर उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि चुनाव जीतने के बाद वे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेंगी. पिछले पांच वर्ष में यह क्षेत्र काफी उपेक्षित रहा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के गरीब किसान, मजदूर, युवा व महिलाओं का उन्हें समर्थन प्राप्त हो रहा है. इस अवसर पर उनके पति नंद कुमार यादव, विक्रांत, देवगोड़ा अगरिया, विनोद बैठा, डबलू राउत आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version