जी… सविता देवी ने जनसंपर्क किया
जी… सविता देवी ने जनसंपर्क किया गढ़वा. मझिआंव से जिला परिषद प्रत्याशी सविता देवी ने प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. उन्होंने बोदरा, बिच्छी, भागोडीह, सेमरहट, चंदना, महुगाईं आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान ग्रामीणों के साथ बैठक कर अपना समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि विकास करने की सोच व संकल्प के […]
जी… सविता देवी ने जनसंपर्क किया गढ़वा. मझिआंव से जिला परिषद प्रत्याशी सविता देवी ने प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. उन्होंने बोदरा, बिच्छी, भागोडीह, सेमरहट, चंदना, महुगाईं आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान ग्रामीणों के साथ बैठक कर अपना समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि विकास करने की सोच व संकल्प के साथ वे चुनाव मैदान में उतरी हैं. उन्हें एक बार मौका मिला, तो मझिआंव क्षेत्र का विकास करके दिखा देंगी. इस अवसर पर धर्मेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह, बबलू सिंह, अशोक सिंह, कृतनारायण सिंह, अजीत ठाकुर, शिवनाथ विश्वकर्मा, रामजीत यादव, रामराज विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे.