चुनाव को लेकर प्रत्याशी गंभीर
चुनाव को लेकर प्रत्याशी गंभीरबड़गड़(गढ़वा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बड़गड़ प्रखंड में चुनावी सरगरमी काफी तेज हो गयी है.इस प्रखंड में प्रथम चरण में ही चुनाव होना है. चुनाव की तिथि 22 नवंबर को निर्धारित है. चुनाव की तिथि नजदीक होने के कारण सभी पदों के प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं […]
चुनाव को लेकर प्रत्याशी गंभीरबड़गड़(गढ़वा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बड़गड़ प्रखंड में चुनावी सरगरमी काफी तेज हो गयी है.इस प्रखंड में प्रथम चरण में ही चुनाव होना है. चुनाव की तिथि 22 नवंबर को निर्धारित है. चुनाव की तिथि नजदीक होने के कारण सभी पदों के प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं के बीच जनसंपर्क अभियान तेज कर दिये हैं. कभी-कभी एक ही टोले में एक से अधिक प्रत्याशी मतदाताओं के बीच पहुंच जा रहे हैं. इसके कारण मतदाता भी असमंजस में हो गये. मुखिया, वार्ड सदस्य व जिला परिषद सदस्य के उम्मीदवारों के बीच में काफी बेचैनी देखी जा रही है. बड़गड़ प्रखंड गढ़वा जिले का नवसृजित प्रखंड है. इसके कारण इस प्रखंड से जिला परिषद के लिये पहली बार चुनाव होने जा रहा है. जिला परिषद सदस्य पद के लिये इस प्रखंड से आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. प्रत्याशी चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही अपने प्रचार में जुट गये हैं.