व्रतियों को मिलेगा हर सुविधा
व्रतियों को मिलेगा हर सुविधानगरऊंटारी (गढ़वा). प्रभात क्लब लगातार 48 वर्ष से छठ महापर्व में छठ घाट, सूर्य मंदिर परिसर की सफाई व पूरे छठ परिक्षेत्र में प्रकाश व ध्वनि की व्यवस्था करते आ रहा है. क्लब के अध्यक्ष हजारी प्रसाद ने बताया की चैती छठ व कार्तिक माह में होनेवाले छठ पर्व में क्लप […]
व्रतियों को मिलेगा हर सुविधानगरऊंटारी (गढ़वा). प्रभात क्लब लगातार 48 वर्ष से छठ महापर्व में छठ घाट, सूर्य मंदिर परिसर की सफाई व पूरे छठ परिक्षेत्र में प्रकाश व ध्वनि की व्यवस्था करते आ रहा है. क्लब के अध्यक्ष हजारी प्रसाद ने बताया की चैती छठ व कार्तिक माह में होनेवाले छठ पर्व में क्लप पूरे मनोयोग के साथ छठ व्रतधारियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए कार्य करते आ रहा है. क्लब के स्दस्य आगे बी छठ व्रतधारियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराते रहेंगे.