बच्चों को मिली कानून की जानकारी 14जीडब्ल्यूपीएच46-विधिक जागरूकता शिविर में उपस्थित अधिकारी व बच्चेप्रतिनिधि, गढ़वा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से बाल दिवस के मौके पर बीएसकेडी पब्लिक स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव बी कुमार ने किया. इस मौके पर उन्होंने बच्चों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए बाल उत्पीड़न से जुड़े कानून की जानकारी दी. उन्होंने बाल दिवस के महत्व पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा व संरक्षण को लेकर कई कानून बने हैं. इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता सह बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राकेश त्रिपाठी ने भारतीय दंड संहिता, किशोर न्याय अधिनियम की जानकारी दी. इस अवसर पर स्कूल के निदेशक संजय सोनी, साकेत सौरव, राकेश, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. इस दौरान विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया,जिसमें बच्चों ने मॉडल की प्रदर्शनी की.
बच्चों को मिली कानून की जानकारी
बच्चों को मिली कानून की जानकारी 14जीडब्ल्यूपीएच46-विधिक जागरूकता शिविर में उपस्थित अधिकारी व बच्चेप्रतिनिधि, गढ़वा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से बाल दिवस के मौके पर बीएसकेडी पब्लिक स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव बी कुमार ने […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है