गेट पर रोका गया समर्थकों को
गेट पर रोका गया समर्थकों को 14जीडब्ल्यूपीएच43-गेट पर रोककर भीड़ को नियंत्रित करती पुलिस मेराल(गढ़वा). मेराल प्रखंड मुख्यालय पर शनिवार को नामांकन के चौथे व अंतिम चरण के प्रथम दिन मुखिया व वार्ड सदस्य के नामांकन के लिए काफी भीड़ थी. अधिकांश प्रत्याशी काफी संख्या में अपने समर्थकों के साथ नामांकन के लिए पहुंचे हुए […]
गेट पर रोका गया समर्थकों को 14जीडब्ल्यूपीएच43-गेट पर रोककर भीड़ को नियंत्रित करती पुलिस मेराल(गढ़वा). मेराल प्रखंड मुख्यालय पर शनिवार को नामांकन के चौथे व अंतिम चरण के प्रथम दिन मुखिया व वार्ड सदस्य के नामांकन के लिए काफी भीड़ थी. अधिकांश प्रत्याशी काफी संख्या में अपने समर्थकों के साथ नामांकन के लिए पहुंचे हुए थे. इसके कारण प्रखंड कार्यालय पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए निर्वाचन कार्यालय की ओर से समर्थकों को गेट पर ही रोक दिया गया. इसके बाद प्रत्याशियों को कतार में लगाकर एक-एक कर नामांकन लिया गया.