9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग…नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व शुरू, खरना आज

ग…नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व शुरू, खरना आजफोटो : बाजार में लगे सूप-दउरा व दीया ढक्कनी की दुकानेंनगरऊंटारी (गढ़वा). आस्था का महापर्व छठ रविवार को नहाय-खाय के साथ प्रारंभ हो गया है. व्रतधारी आज खरना करेंगी. रविवार को छठ व्रतधारियों ने स्नान व पूजा के बाद कद्दू, चना, दाल व अरवा चावल का सेवन कर […]

ग…नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व शुरू, खरना आजफोटो : बाजार में लगे सूप-दउरा व दीया ढक्कनी की दुकानेंनगरऊंटारी (गढ़वा). आस्था का महापर्व छठ रविवार को नहाय-खाय के साथ प्रारंभ हो गया है. व्रतधारी आज खरना करेंगी. रविवार को छठ व्रतधारियों ने स्नान व पूजा के बाद कद्दू, चना, दाल व अरवा चावल का सेवन कर छठ महापर्व का शुभारंभ किया. छठ महापर्व को लेकर घरों से छठ के मनोरम गीत गू्ंजने लगे है. इधर प्रत्येक गांव में छठ घाटों की सफाई का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. इस वर्ष बारिश नहीं होने के कारण जलाशयों में पानी नहीं है, जिससे व्रतधारियों को स्नान के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. छठघाट पर स्थित चापानल पर ही व्रतधारियों को स्नान के लिए निर्भर रहना पड़ेगा. अनुमंडल मुख्यालय में बांकी नदी के तट पर अवस्थित अति प्राचीन सूर्य मंदिर परिसर स्थित छठ घाट की सफाई का कार्य प्रभात क्लब व नवयुवक क्लब ने पूजा कर लिया गया है. बाहर से आने वाले छठ व्रतधारियों को स्नान के लिए पानी की व्यवस्था कराने के लिए प्रभात क्लब प्रयासरत है. छठ सामग्रियों से पटा है बाजारअनुमंडल मुख्यालय स्थित बाजार छठ पूजा में उपयोग होने वाली सामग्रियों से पट गया है. बाजार में एक तरफ सूप, दउरा, बांस का पंखा आदि की दुकानें सजी है, तो दूसरे तरफ पूरा सब्जी बाजार, फल से सजा है. सड़क के दोनों ओर सब्जी बाजार में मिट्टी के बने दीया-ढक्कनी, गुड़ व पूजा सामग्रियों की दुकानें लगी है. ग्रामीण क्षेत्र के लोग अभी से छठ महापर्व के लिए आवश्यक सामग्रियों की खरीदारी प्रारंभ कर दिये हैं. छठ महापर्व को लेकर दूर-दराज के लोग अपने रिश्तेदारों व संबंधियों के घर छठ करने के लिए पहुंचने लगे हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों से खरीदारी के लिए अनुमंडल मुख्यालय स्थित बाजार में लोगों के आने से चहल-पहल बढ़ गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें