छठ को लेकर कमेटी गठित

छठ को लेकर कमेटी गठितगढ़वा. नवप्रभात क्लब चिनिया रोड द्वारा दानरो व घीवहा नदी के संगम तट पर नया छठ घाट बनाने का निर्णय लिया गया. इसे लेकर बैठक की गयी. इसमें एक कमेटी का गठन किया गया. जिसमें अखिलेश दुबे को अध्यक्ष, सोनम दुबे को उपाध्यक्ष, कौशलेश तिवारी को महासचिव, अनिमेष चौबे को सचिव, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 7:30 PM

छठ को लेकर कमेटी गठितगढ़वा. नवप्रभात क्लब चिनिया रोड द्वारा दानरो व घीवहा नदी के संगम तट पर नया छठ घाट बनाने का निर्णय लिया गया. इसे लेकर बैठक की गयी. इसमें एक कमेटी का गठन किया गया. जिसमें अखिलेश दुबे को अध्यक्ष, सोनम दुबे को उपाध्यक्ष, कौशलेश तिवारी को महासचिव, अनिमेष चौबे को सचिव, धर्मेंद्र दूबे को कोषाध्यक्ष, धीरज दुबे को मीडिया प्रभारी बनाया गया. बैठक में सच्चितानंद पांडेय, वीरेंद्र दुबे, कृष्णा शुक्ला, राजेंद्र शुक्ला, दिवाकर शुक्ला,ध्रुव शंकर दुबे,रामाशंकर पांडेय, अमित शुक्ला, संदीप पांडेय आदि उपस्थित थे. कमेटी द्वारा जेसीबी लगा कर छठ घाट का समतलीकरण कराया गया. साथ ही साउंड टेंट व लाइट की व्यवस्था कराने का निर्णय लिया गया.रिपोर्ट राजकमल तिवारी

Next Article

Exit mobile version