छठ घाट की सफाई में जुटे लोग

छठ घाट की सफाई में जुटे लोग 15जीडब्लूपीएच17-छठव्रतियों के लिये व्यवस्था करते समाजसेवीमझिआंव (गढ़वा). छठ पर्व को लेकर वातावरण भक्तिमय हो गया है. रविवार को मझिआंव बाजार में छठ सामग्री की जोरदार बिक्री हुई. वहीं स्थानीय कोयल नदी तट स्थित छठ घाटों की सफाई पूरी कर ली गयी है. नगरपंचायत की ओर से रविवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 7:46 PM

छठ घाट की सफाई में जुटे लोग 15जीडब्लूपीएच17-छठव्रतियों के लिये व्यवस्था करते समाजसेवीमझिआंव (गढ़वा). छठ पर्व को लेकर वातावरण भक्तिमय हो गया है. रविवार को मझिआंव बाजार में छठ सामग्री की जोरदार बिक्री हुई. वहीं स्थानीय कोयल नदी तट स्थित छठ घाटों की सफाई पूरी कर ली गयी है. नगरपंचायत की ओर से रविवार को स्थानीय मेला घाट एवं टंकी घाट पर सफाई की गयी. इसमें स्थानीय समाजसेवियों ने भी सहयोग किया. इधर श्रीराम जानकी अखाड़ा के अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य विवेक सोनी, मारूतनंदन सोनी, मनीष गुप्ता, टुकु कमलापुरी, धनंजय सोनी, पिंटू सोनी आदि ने छठघाट की सफाई एवं व्रतियों के लिए सुविधा प्रदान करने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. टंकी घाट पर खुशी जायसवाल, धनेश जायसवाल, पप्पू जायसवाल, वीरेंद्र जायसवाल आदि द्वारा सफाई के अलावे प्रकाश एवं टेंट आदि की व्यवस्था की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version