ग…जनता के सुख-दुख में हमेशा साथ रही हूं : महिमा
ग…जनता के सुख-दुख में हमेशा साथ रही हूं : महिमागढ़वा. पहले चरण के मतदान के पूर्व प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान में अपनी पूरी ताकत लगा दी है. रंका प्रखंड के रंका कला पंचायत से मुखिया प्रत्याशी महिमा गुप्ता ने सोमवार को रंका कला, बरबीघा, दर्जी मुहल्ला, सुनार मोहल्ला, कुरमी मुहल्ला व चेकनाका क्षेत्र में जनसंपर्क […]
ग…जनता के सुख-दुख में हमेशा साथ रही हूं : महिमागढ़वा. पहले चरण के मतदान के पूर्व प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान में अपनी पूरी ताकत लगा दी है. रंका प्रखंड के रंका कला पंचायत से मुखिया प्रत्याशी महिमा गुप्ता ने सोमवार को रंका कला, बरबीघा, दर्जी मुहल्ला, सुनार मोहल्ला, कुरमी मुहल्ला व चेकनाका क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे पांच वषोंर् के अपने कार्यकाल में जनता के सुख-दुख में साथ रही है. यदि इस बार जनता ने उनका साथ दिया, तो वे विकास की लंबी लकीर खींचने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि बीते पांच वर्ष में रंका में सोलर लाइट, पेयजल, नाली निर्माण, सड़क निर्माण आदि क्षेत्रों में कार्य किया गया है. आनेवाले पांच वर्ष में वे अधूरे कार्यों को पूरा करने का काम करेंगी.