महंगाई के बावजूद आस्था पड़ी भारी

महंगाई के बावजूद आस्था पड़ी भारीनगरऊंटारी (गढ़वा). आस्था का महापर्व छठ को लेकर सोमवार को अनुमंडल मुख्यालय स्थित बाजार में काफी चहल-पहल है. ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोग भी छठ पूजा से जुड़े सामान की खरीदारी करते देखे गये. बाजार में जगह-जगह पर छठ पूजा की सामग्रियों की दुकानें सजी हैं. लोग अपनी जरूरत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 6:57 PM

महंगाई के बावजूद आस्था पड़ी भारीनगरऊंटारी (गढ़वा). आस्था का महापर्व छठ को लेकर सोमवार को अनुमंडल मुख्यालय स्थित बाजार में काफी चहल-पहल है. ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोग भी छठ पूजा से जुड़े सामान की खरीदारी करते देखे गये. बाजार में जगह-जगह पर छठ पूजा की सामग्रियों की दुकानें सजी हैं. लोग अपनी जरूरत के अनुसार छठपूजा की सामग्री खरीद रहे हैं. महंगाई के बावजूद लोगों की आस्था भारी पड़ रही है. अनुमंडल मुख्यालय स्थित बाजार में सोमवार को गुड़ 40 से 60 रुपये प्रति किलो, सूप 80-100 रुपये प्रति पीस, दउरा 180 से 210 रु प्रति पीस, बांस का पंखा 10 रु, सेव 60-17 रु प्रति किलो, केला 25 रु प्रति दर्जन, अनार 80 रु, संतरा 30 रु, अन्नानास 25 रुपये प्रति किलो, नारियल 20 रुपये प्रति पीस, कंदा 24 रुपये प्रति किलो, शक्करकंद 24 रुपये प्रति किलो, डंभा 10 रुपये प्रति पीस, शरीफा 10 रुपये प्रति पीस, घी 500 रु प्रति किलो, ईख 20-25 रुपये जोड़ा बिका.

Next Article

Exit mobile version