सतबहिनी झरना पर उमड़ी भीड़
सतबहिनी झरना पर उमड़ी भीड़ कांडी(गढ़वा). छठ पूजा को लेकर प्रसिद्ध सतबहिनी तीर्थस्थल में सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को जल चढ़ाया तथा नदी में स्नान कर पूजा-अर्चना किया. इस मौके पर छठ घाट, छठ मैदान, प्रवचन पंडाल आदि स्थानों पर कलश स्थापना कर पूजा की गयी. छठ गीतों […]
सतबहिनी झरना पर उमड़ी भीड़ कांडी(गढ़वा). छठ पूजा को लेकर प्रसिद्ध सतबहिनी तीर्थस्थल में सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को जल चढ़ाया तथा नदी में स्नान कर पूजा-अर्चना किया. इस मौके पर छठ घाट, छठ मैदान, प्रवचन पंडाल आदि स्थानों पर कलश स्थापना कर पूजा की गयी. छठ गीतों से तीर्थस्थल का वातावरण भक्तिमय हो गया है. तीर्थस्थल समिति के सचिव पंडित मुरलीधर मिश्रा, सुदर्शन तिवारी, रामजन्म पांडेय, अशर्फी सिंह, रामेश्वर साव, निरंजन सिंह आदि पूजा व्यवस्था को लेकर सक्रिय रहे.