जी… समस्याओं के सामाधान के लिए कृतसंकल्प : संजय भगत
जी… समस्याओं के सामाधान के लिए कृतसंकल्प : संजय भगत 18जीडब्ल्यूपीएच1- समर्थकों के साथ संजय भगतगढ़वा. मेराल दक्षिणी से जिप सदस्य प्रत्याशी संजय भगत ने नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए प्रखंड के विभिन्न गावों का दौरा कर लोगों से समर्थन मांगा. श्री भगत ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उन्होंने पिछली बार जीत […]
जी… समस्याओं के सामाधान के लिए कृतसंकल्प : संजय भगत 18जीडब्ल्यूपीएच1- समर्थकों के साथ संजय भगतगढ़वा. मेराल दक्षिणी से जिप सदस्य प्रत्याशी संजय भगत ने नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए प्रखंड के विभिन्न गावों का दौरा कर लोगों से समर्थन मांगा. श्री भगत ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उन्होंने पिछली बार जीत हासिल की थी. लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों को पूरी शक्तियां नहीं मिलने के कारण वे अपेक्षानुरूप कार्य नहीं कर सके हैं. इसके बावजूद उन्होंने अपने प्रयासों की बदौलत क्षेत्र में पेयजल, सड़क, नाली एवं शिक्षा आदि के क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किये हैं. उन्होंने कहा कि मेराल प्रखंड में विद्यमान समस्याओं के सामाधान के लिए वे कृतसंकल्प हैं और जनता का आशीर्वाद मिला, तो वे अपने अगले कार्यकाल में इसे पूरा करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि जाति व धर्म से ऊपर उठ कर उन्हें सभी लोगों का समर्थन प्राप्त हो रहा है. इस अवसर पर उनके साथ काफी संख्या में समर्थक मौजूद थे.