दुकान में जल कर चोर की मौत

दुकान में जल कर चोर की मौत सगमा(गढ़वा). सगमा थाना के घघरी गांव में सोमवार की शाम दुकान में आग से जलकर एक युवक की मौत हो गयी. बताया गया कि उक्त युवक दुकान में शाम सात बजे चोरी की नियत से घुसा था. लेकिन इसी बीच दुकान के प्रोपराईटर के देख लिये जाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 6:11 PM

दुकान में जल कर चोर की मौत सगमा(गढ़वा). सगमा थाना के घघरी गांव में सोमवार की शाम दुकान में आग से जलकर एक युवक की मौत हो गयी. बताया गया कि उक्त युवक दुकान में शाम सात बजे चोरी की नियत से घुसा था. लेकिन इसी बीच दुकान के प्रोपराईटर के देख लिये जाने के कारण वह भयभीत हो गया और घबराहट में दुकान को अंदर से बंद कर उसमें आग लगा ली. इसमें दुकान के सामान के साथ वह भी जलकर मर गया. उसकी पहचान झारखंड की सीमा से सटे विढंमगंज थाना के गेरूआ गांव निवावी राजेश भुईंया उर्फ भदुआ के रूप में की गयी. शव की पहचान मृतक के पिता ने आकर की. उसने कहा कि उसका पुत्र राजेश अपने मामा के घर घघरी गांव आया हुआ था. घघरी निवासी जिला परिषद प्रत्याशी विनय कुमार यादव ने बताया कि राजेश उसके दुकान में घुसकर चोरी का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान उसके पिता रामनाथ यादव ने देख लिया था. उनके द्वारा शोर किये जाने पर गांव के काफी लोग जुट गये थे. इसी बीच लोगों ने दुकान में आग लगते देखा. बाद में देखा कि चोर भी जल चुका है. मंगलवार की सुबह धुरकी थाना प्रभारी विमल किंडो घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version