मेराल में मुखिया के 53 नामांकन हुए
मेराल में मुखिया के 53 नामांकन हुए मेराल(गढ़वा). मेराल में नामांकन के तीसरे दिन सभी 20 पंचायतों से 53 मुखिया प्रत्याशी तथा 200 वार्ड सदस्य प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इस तरह मेराल में अबतक कुल मुखिया प्रत्याशियों की संख्या 109 हो चुकी है. इसमें गोंदा पंचायत से सबसे अधिक 16 मुखिया प्रत्याशियों ने […]
मेराल में मुखिया के 53 नामांकन हुए मेराल(गढ़वा). मेराल में नामांकन के तीसरे दिन सभी 20 पंचायतों से 53 मुखिया प्रत्याशी तथा 200 वार्ड सदस्य प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इस तरह मेराल में अबतक कुल मुखिया प्रत्याशियों की संख्या 109 हो चुकी है. इसमें गोंदा पंचायत से सबसे अधिक 16 मुखिया प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. बुधवार को मुखिया प्रत्याशियों में ओखरगाड़ा पश्चिमी से संजय कुमार सिंह, खोरीडीह से अरूण तिवारी, लोआदाग से दिलजान शेख, करकोमा से संध्या देवी, रेजो से लालमणि साह, पड़ुआ से मंजू देवी, लातदाग से सुरेंद्र कुमार, गोंदा से रामजवित प्रजापति सहित 53 मुखिया प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया.