जनवितरण प्रणाली की दुकान सरहस्ताल ग्राम में करने की मांग

जनवितरण प्रणाली की दुकान सरहस्ताल ग्राम में करने की मांगनगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड के बारोडीह ग्राम के ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर जनवितरण प्रणाली की दुकान सरहस्ताल ग्राम में करने की मांग की है. आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि पूर्व से ही जनवितरण प्रणाली की दुकान सरहस्ताल में डीलर प्रणय कुमार से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 6:11 PM

जनवितरण प्रणाली की दुकान सरहस्ताल ग्राम में करने की मांगनगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड के बारोडीह ग्राम के ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर जनवितरण प्रणाली की दुकान सरहस्ताल ग्राम में करने की मांग की है. आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि पूर्व से ही जनवितरण प्रणाली की दुकान सरहस्ताल में डीलर प्रणय कुमार से पास था जो गांव के एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, लेकिन उसे हटा कर सात किलोमीटर दूर दूसरे पंचायत के बभणी ग्राम में कर दिया गया है. जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.मांग करनेवालों में महेंद्र पासवान, ममता देवी, अजित सिंह, मणिकांत कुमार सिंह, रीया देवी, भोला सिंह, बबलू सिंह, सुधीर सिंह, अनिता देवी, कांति देवी सहित 183 ग्रामीणों के नाम शामिल हैं.