जी… छठव्रतियों के बीच फलाहार का वितरण

जी… छठव्रतियों के बीच फलाहार का वितरण 18जीडब्ल्यूपीएच16-फलाहार का वितरण करते क्लब के पदाधिकारी डंडई(गढ़वा). प्रखंड के संस्थानों व विभिन्न क्लबों द्वारा छठ महापर्व के अवसर पर छठव्रतियों के बीच फलाहार का वितरण किया गया. लवाहीकला में सरस्वती युवा विकास संस्थान के चेयरमैन कुलदीप प्रजापति, सचिव मनदीप प्रजापति तथा कोषाध्यक्ष रविंद्र रजक, जरदी गांव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 6:26 PM

जी… छठव्रतियों के बीच फलाहार का वितरण 18जीडब्ल्यूपीएच16-फलाहार का वितरण करते क्लब के पदाधिकारी डंडई(गढ़वा). प्रखंड के संस्थानों व विभिन्न क्लबों द्वारा छठ महापर्व के अवसर पर छठव्रतियों के बीच फलाहार का वितरण किया गया. लवाहीकला में सरस्वती युवा विकास संस्थान के चेयरमैन कुलदीप प्रजापति, सचिव मनदीप प्रजापति तथा कोषाध्यक्ष रविंद्र रजक, जरदी गांव में प्रगति युवा क्लब के अध्यक्ष मनीष चौधरी, सचिव मनोज चौधरी, कोषाध्यक्ष धनेश चौधरी, करके गांव में श्रीउत्तम जनविकास क्लब के अध्यक्ष श्रवण चंद्रवंशी, सचिव दीपक कुमार रवि, कोषाध्यक्ष संजय कश्यप,डंडई रोड में फ्रें ड्स क्लब के अध्यक्ष अनुज प्रकाश तथा डंडई थाना परिसर में थाना प्रभारी कुलदीप टोप्पो के नेतृत्व में फलाहार का वितरण किया गया था. मौके पर आनंद प्रकाश, ऋषि राज कुमार, आनंद सोनी, मुनी लाल प्रसाद, सकलदीप राम, रामदास विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version