जायंट्स ग्रुप ने छठ पूजन की सामग्री बांटी
जायंट्स ग्रुप ने छठ पूजन की सामग्री बांटी 18जीडब्ल्यूपीएच21-छठ पूजन सामग्री बांटते जायंट्स ग्रुप के सदस्यगढ़वा. छठ पर्व के मौके पर जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा की ओर से छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया. मेन रोड गढ़वा स्थित अनिल टेक्सटाईल के पास ग्रुप की ओर से स्टॉल लगाकर पूजन सामग्री का वितरण […]
जायंट्स ग्रुप ने छठ पूजन की सामग्री बांटी 18जीडब्ल्यूपीएच21-छठ पूजन सामग्री बांटते जायंट्स ग्रुप के सदस्यगढ़वा. छठ पर्व के मौके पर जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा की ओर से छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया. मेन रोड गढ़वा स्थित अनिल टेक्सटाईल के पास ग्रुप की ओर से स्टॉल लगाकर पूजन सामग्री का वितरण किया गया. इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष मदन प्रसाद केसरी ने की. इस मौके पर अजयकांत पाठक ने कहा कि छठ व्रतियों के बीच सामग्री का वितरण करना पुण्य का काम है. उन्होंने कहा कि छठ एक महान पूर्व है. जिसमें सभी को अपनी भागीदारी निभानी चाहिए. इस मौके पर अलखनाथ पांडेय, विजय कुमार केसरी, विनोद कमलापुरी, नंदकुमार गुप्ता, धु्रव केसरी, राकेश केसरी, मनोज केसरी, मुजिबुद्दीन, अवधेश कुशवाहा, उतम चंद्रवंशी, अशोक विश्वकर्मा, राजू कांस्यकार आदि उपस्थित थे.