..आस्था के साथ संपन्न हुआ छठ

..आस्था के साथ संपन्न हुआ छठ 18जीडब्ल्यूपीएच27-फल वितरण करते समाजसेवी संजय प्रसाद व अन्य रमना(गढ़वा). प्रखंड के विभिन्न नदी तालाबों में छठ धूमधाम के साथ मनाया गया. वहीं टेढ़की पुल स्थित छठ घाट समिति एवं यंग स्टार गु्रप के द्वारा भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 6:26 PM

..आस्था के साथ संपन्न हुआ छठ 18जीडब्ल्यूपीएच27-फल वितरण करते समाजसेवी संजय प्रसाद व अन्य रमना(गढ़वा). प्रखंड के विभिन्न नदी तालाबों में छठ धूमधाम के साथ मनाया गया. वहीं टेढ़की पुल स्थित छठ घाट समिति एवं यंग स्टार गु्रप के द्वारा भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव एवं विशिष्ट अतिथि बीके प्रजापति ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर श्री देव ने कहा कि छठ महापर्व हिंदुओं का महान पर्व है. उन्होंने छठ पूजा का आयोजन करने के लिए कमेटी को इसके लिये धन्यवाद दिया. कार्यक्रम का संचालन अजीत कुमार सोनी ने किया. मौके पर यंग स्टार गु्रप के अध्यक्ष प्रभात कुमार, धनंजय कुमार, बसंत सोनी, अनिल कुमार, बबलू गुप्ता, जितेंद्र कुमार, सुमित कुमार, सुजीत कु मार, श्याम किशोर प्रसाद, राहुल कुमार, श्रीप्रसाद, देवेंद्र गुप्ता, उमेश प्रसाद, संजय प्रसाद आदि उपस्थित थे. छठ पर्व को लेकर स्थानीय समाजसेवियों ने व्रतियों के बीच फल का वितरण किया.

Next Article

Exit mobile version