विशुनपुरा में धूमधाम से मना छठ

विशुनपुरा में धूमधाम से मना छठ विशुनपुरा (गढ़वा) . विशुनपुरा में छठ महापर्व परंपरागत रूप से धूमधाम से मनाया गया. स्थानीय बांकी नदी छठ घाट, अमहरखाास, बांकी नदी घाट, पीपरी घाट आदि में श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी एंव उदीयमान भगवान भाष्कार को अर्घ्य अर्पण किया. विशुनपुरा छठ घाट पर डेहन ग्रुप द्वारा फल व दूध का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 7:29 PM

विशुनपुरा में धूमधाम से मना छठ विशुनपुरा (गढ़वा) . विशुनपुरा में छठ महापर्व परंपरागत रूप से धूमधाम से मनाया गया. स्थानीय बांकी नदी छठ घाट, अमहरखाास, बांकी नदी घाट, पीपरी घाट आदि में श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी एंव उदीयमान भगवान भाष्कार को अर्घ्य अर्पण किया. विशुनपुरा छठ घाट पर डेहन ग्रुप द्वारा फल व दूध का वितरण व्रतियों के बीच किया गया. इस मौके पर यहां भगवान सूर्य की प्रतिमा भी स्थापित की गयी. मौके पर बबलू पासवान, बलराम पासवान, सुनील रवि, रमेश ठाकुर, जीतेंद्र सिंह, महेंद्र पासवान, कुंदन चौरसिया, ददन सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version