आस्था ने पूजा सामग्री का वितरण किया-2
आस्था ने पूजा सामग्री का वितरण किया-2 18जीडब्लूपीएच30-पूजा सामग्री वितरित करते आस्था के पदाधिकारीगढ़वा. छठ महापर्व के अवसर पर जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा आस्था के तत्वावधान में रविवार को शहर के रंका मोड़ पर एक स्टॉल लगा कर छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री का वितरण किया. इस मौके पर आस्था के अध्यक्ष उत्तम जायसवाल […]
आस्था ने पूजा सामग्री का वितरण किया-2 18जीडब्लूपीएच30-पूजा सामग्री वितरित करते आस्था के पदाधिकारीगढ़वा. छठ महापर्व के अवसर पर जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा आस्था के तत्वावधान में रविवार को शहर के रंका मोड़ पर एक स्टॉल लगा कर छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री का वितरण किया. इस मौके पर आस्था के अध्यक्ष उत्तम जायसवाल ने कहा कि आस्था दुनिया के सबसे बड़े स्वयंसेवी संगठन जायंट्र्स का एक विंग है. और इस संस्था का उद्देश्य लोगों की सेवा करना है. साथ ही समाज के रचनात्मक गतिविधियों व विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से एकसूत्र में बांधने का काम करता है. इस अवसर पर आलोक कश्यप, गौतम कुमार, डीए आशीष कुमार, अमित शर्मा,राजेश सोनी,पवन अग्रवाल,कुणाल कुमार आदि उपस्थित थे.