15 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया

15 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया मझिआंव(गढ़वा). त्रिस्तरीय पचंयत चुनाव के तीसरे चरण में नाम वापसी के दूसरे दिन मझिआंव प्रखंड में मुखिया पद के छह तथा वार्ड सदस्य पद के नौ प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया. मुखिया पद के लिए नाम वापस लेने वालों में करमडीह पंचायत से अनवर अहमद खां, मुस्तका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 6:13 PM

15 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया मझिआंव(गढ़वा). त्रिस्तरीय पचंयत चुनाव के तीसरे चरण में नाम वापसी के दूसरे दिन मझिआंव प्रखंड में मुखिया पद के छह तथा वार्ड सदस्य पद के नौ प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया. मुखिया पद के लिए नाम वापस लेने वालों में करमडीह पंचायत से अनवर अहमद खां, मुस्तका जहां, टड़हे पंचायत से वीणा देवी, शिवकुमार साव, शैल देवी तथा पूरहे पंचायत से रेखा देवी के नाम शामिल हैं. वहीं वार्ड सदस्य के लिए करमडीह के नईर आलम खा, शहबाज आलम, तलसबरिया पंचायत से लीलावती देवी, मोरबे पंचायत से अंजू सिंह, पूरहे पंचायत से शिमली देवी, रीता देवी, शांति देवी, रामपुर पंचायत से सकुंती देवी तथा बोदरा पंचायत से ललीता देवी ने नाम वापस ले लिया है.

Next Article

Exit mobile version