ग…क्षेत्र का पिछड़ापन दूर करूंगा : करीब अंसारी

ग…क्षेत्र का पिछड़ापन दूर करूंगा : करीब अंसारी 19जीडब्लयूपीएच8- जनसंपर्क अभियान में करीब अंसारी व अन्यगढ़वा. मेराल दक्षिणी से जिला परिषद प्रत्याशी करीब अंसारी ने नामांकन के बाद जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे चुनाव मैदान में जनता के विकास के लिए उतरे हैं. वे कई वर्ष से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 6:28 PM

ग…क्षेत्र का पिछड़ापन दूर करूंगा : करीब अंसारी 19जीडब्लयूपीएच8- जनसंपर्क अभियान में करीब अंसारी व अन्यगढ़वा. मेराल दक्षिणी से जिला परिषद प्रत्याशी करीब अंसारी ने नामांकन के बाद जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे चुनाव मैदान में जनता के विकास के लिए उतरे हैं. वे कई वर्ष से जनहित के कार्यों को बिना किसी पद के करते आ रहे हैं. जनता के बीच उनकी सामाजिक छवि है. इसी छवि के आधार पर वे अपने लिए वोट मांगने आये हैं. उन्होंने कहा कि मेराल दक्षिणी से वे आवागमन, सिंचाई व स्वास्थ्य व्यवस्था के क्षेत्र में कार्य कर लोगों को समस्याओं से निजात दिलायेंगे. मेराल क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए यहां से तेजतर्रार व युवा प्रत्याशी की आवश्कता है.

Next Article

Exit mobile version