प्रथम पुण्य तिथि मनायी गयी
प्रथम पुण्य तिथि मनायी गयीनगरऊंटारी़ स्व सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के आवास पर गुरुवार को प्रथम पुण्यतिथि मनायी गयी़ पुण्यतिथ का शुभारंभ आर्य समाज के सदस्य व परिवार के सदस्यों ने उनके तस्वीर पर माल्यापर्ण कर किया़ इसके बाद उपस्थित आर्य समाज के सदस्य व पारिवारिक मित्र हवन यज्ञ में शामिल हुए़ आर्य समाज विधि से […]
प्रथम पुण्य तिथि मनायी गयीनगरऊंटारी़ स्व सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के आवास पर गुरुवार को प्रथम पुण्यतिथि मनायी गयी़ पुण्यतिथ का शुभारंभ आर्य समाज के सदस्य व परिवार के सदस्यों ने उनके तस्वीर पर माल्यापर्ण कर किया़ इसके बाद उपस्थित आर्य समाज के सदस्य व पारिवारिक मित्र हवन यज्ञ में शामिल हुए़ आर्य समाज विधि से विश्वनाथ प्रसाद द्वारा हवन कराया गया़ हवन यज्ञ के पश्चात मौके पर उपस्थित आर्य समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने उनके द्वारा किये जानेवाले सामाजिक कार्यों की चर्चा की़ उन्होंने बताया कि स्व़ सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा लंबे समय तक आर्य समाज के मंत्री रहे तथा सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अपने जीवनकाल में संघर्ष किया़ उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को उनके जीवन से सीख लेने की जरूरत है़इस अवसर पर विश्वनाथ प्रसाद, गोविंदराज, नारायण सिंह, सरयू प्रसाद (सेवा निवृत्त शिक्षक), डॉ मनोज कुमार सिन्हा, खूबलाल प्रसाद, राम गोपाल प्रसाद, विश्वनाथ राम, धनंजय कुमार, मुकेश कुमार सिन्हा, राम सुंदर प्रसाद, विश्वनाथ राम, शुभम कुमार, राजीव कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे़