खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन गढ़वा. छठ पूजा के अवसर पर छठ सेवा समिति सहिजना द्वारा मंगलवार की रात छठ घाट पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष अनिता दत्त उपस्थित थीं. बुधवार की सुबह प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण किया गया. इस अवसर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 8:35 PM

खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन गढ़वा. छठ पूजा के अवसर पर छठ सेवा समिति सहिजना द्वारा मंगलवार की रात छठ घाट पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष अनिता दत्त उपस्थित थीं. बुधवार की सुबह प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण किया गया. इस अवसर पर अनिता दत्त ने कहा कि समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष बच्चों व युवाओं के लिए मनोरंजन की व्यवस्था करायी जाती है. यह सराहनीय कदम है. मौके पर उपस्थित नपं उपाध्यक्ष अनिल पांडेय ने भी प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना की. भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय ने कहा कि यहां के घाट पर हमेशा अलग ढंग का आयोजन होता रहा है. कार्यक्रम का संचालन शशिभूषण चौधरी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन पूर्व वार्ड पार्षद जितेंद्र सिन्हा ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रामाधार सिंह, नरसिंह लाल, उमेश सहाय, ओमप्रकाश तिवारी, मुकेश सिन्हा, राजू सिन्हा, अजीत सिन्हा, आलोक सिन्हा, फंटूश, अविनाश, सत्यनारायण सिन्हा, अरविंद दूबे, कृष्णा पाल, पकंज दूबे आदि ने सराहनीय योगदान दिया.

Next Article

Exit mobile version