..युवा कांग्रेस ने अस्पताल की अव्यवस्था पर आक्रोश जताया 15 दिनों में सुधार नहीं हुआ तो चरणबद्ब आंदोलन करेंगे20जीडब्ल्यूपीएच4-अस्पताल का निरीक्षण करते प्रभात कुमार दूबेगढ़वा. युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार दुबे ने शुक्रवार को गढ़वा सदर अस्पताल का निरीक्षण कर वहां की अव्यवस्था पर रोष जताया. श्री दुबे ने कहा कि जिले का सबसे बड़ा अस्पताल होने के बावजूद यह रेफरल अस्पताल बन गया है. साधारण बीमारी होने पर भी मरिजों को रेफर कर दिया जाता है. जो रांची व बनारस जाने के दौरान मर जाते हैं. उन्होंने कहा कि कुत्ता काटने, सांप काटने की दवा भी अस्पताल में उपलब्ध नहीं है. सिर्फ पारासिटामोल व आयरन की गोली पर सदर अस्पताल चल रहा है. प्रसव कराने के बाद मरिजों को जमीन पर लेटा दिया जाता है. ठंड के समय में भी मरिजों के लिए पर्याप्त बिस्तर नहीं है. गरीब मरीज जमीन पर लेट कर किसी तरह अपना इलाज कराने को विवश हैं. अस्पताल के चिकित्सक भी मनमाने ढंग से आते-जाते हैं. चिकित्सक अपना ज्यादा समय निजी क्लिनिकों में ही बिताते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री का गृह क्षेत्र होने के बावजूद यहां की यह स्थिति है, तो राज्य के अन्य जिलों की क्या स्थिति होगी यह समझा जा सकता है. उन्होंने कहा कि 15 दिनों के अंदर यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो वे चरणबद्ब आंदोलन करेंगे. इस अवसर पर काफी संख्या में युवा कांग्रेसी उपस्थित थे.
..युवा कांग्रेस ने अस्पताल की अव्यवस्था पर आक्रोश जताया
..युवा कांग्रेस ने अस्पताल की अव्यवस्था पर आक्रोश जताया 15 दिनों में सुधार नहीं हुआ तो चरणबद्ब आंदोलन करेंगे20जीडब्ल्यूपीएच4-अस्पताल का निरीक्षण करते प्रभात कुमार दूबेगढ़वा. युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार दुबे ने शुक्रवार को गढ़वा सदर अस्पताल का निरीक्षण कर वहां की अव्यवस्था पर रोष जताया. श्री दुबे ने कहा कि जिले का सबसे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement