मनरेगाकर्मियों ने कार्य बहष्किार किया-1
मनरेगाकर्मियों ने कार्य बहिष्कार किया-1 बीडीओ पर अमर्यादित व्यवहार करने का आरोपकाम छोड़कर डीसी से शिकायत करने गढ़वा गये मनरेगाकर्मी20जीडब्ल्यूपीएच10-कार्य बहिष्कार कर बाहर निकलते मनरेगाकर्मीमझिआंव(गढ़वा). मझिआंव प्रखंड के बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी नितिन शिवम द्वारा शुक्रवार को सुबह 10 बजे चुनाव कार्य में लगे मनरेगा बीपीओ अनुराग कुमार, कनीय अभियंता संजय पासवान एवं देवकुमार […]
मनरेगाकर्मियों ने कार्य बहिष्कार किया-1 बीडीओ पर अमर्यादित व्यवहार करने का आरोपकाम छोड़कर डीसी से शिकायत करने गढ़वा गये मनरेगाकर्मी20जीडब्ल्यूपीएच10-कार्य बहिष्कार कर बाहर निकलते मनरेगाकर्मीमझिआंव(गढ़वा). मझिआंव प्रखंड के बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी नितिन शिवम द्वारा शुक्रवार को सुबह 10 बजे चुनाव कार्य में लगे मनरेगा बीपीओ अनुराग कुमार, कनीय अभियंता संजय पासवान एवं देवकुमार सिंह सहित सात रोजगार सेवकों ने बीडीओ के खिलाफ विरोध दर्ज करते हुये कार्य का बहिष्कार किया. सभी लोग कार्य बहिष्कार के पश्चात बीडीओ की शिकायत को लेकर उपायुक्त के पास चले गये. सभी ने बीडीओ नितिन शिवम पर अमार्यादित भाषा का प्रयोग किये जाने का आरोप लगाते हुए कार्य बहिष्कार किया है. मनरेगाकर्मी बीडीओ के व्यवहार से काफी आहत दिखे. सभी मनरेगाकर्मी कार्य बहिष्कार के पश्चात बीडीओ को शिकायत पत्र देना चाह रहे थे, लेकिन बीडीओ ने जब उसे लेने से इनकार किया, तो वे वहां से उपायुक्त से मिलने गढ़वा चले गये. उन्होंने कहा कि जैसे ही वे लोग 10 बजे प्रखंड कार्यालय पहुंचे, बीडीओ उन पर बरस पड़े. मनरेगाकर्मियों ने बीडीओ पर भयादोहन करने का भी आरोप लगाया और कहा कि पिछले चार माह से उन्हें मानदेय नहीं मिला है. मानदेय मांगने पर बीडीओ द्वारा कहा जाता है कि क्या काम करते हो कि मानदेय दिया जायेगा. साथ ही बर्खास्त करने की धमकी दी जाती है. ऐसी स्थिति में वे काम करने से असमर्थ हैं. इस संबंध में बीडीओ से प्रतिक्रिया लेने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया.