चुनाव चिह्न नहीं मिलने पर प्रत्याशियों ने हंगामा किया 20जीडब्ल्यूपीएच24-प्रखंड कार्यालय पर हंगामा करते प्रत्याशी कांडी(गढ़वा). प्रखंड कार्यालय पर शुक्रवार निश्चित समय पर मुखिया व वार्ड सदस्य प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह नहीं मिलने पर प्रत्याशियों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान प्रत्याशियों द्वारा निर्वाची पदाधिकारी अंगारनाथ स्वर्णकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गयी. समाचार के अनुसार मुखिया एवं वार्ड सदस्य के सभी प्रत्याशी अपना-अपना चुनाव चिन्ह लेने पहुंचे हुए थे, लेकिन अपराह्न बेला तक जब उनके बीच चुनाव चिह्न का वितरण शुरू नहीं हुआ, तो उनका सब्र टूट गया और वे हंगामा करने लगे. इस दौरान प्रत्याशियों ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक 20 नवंबर को प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का वितरण करना था. लेकिन आज निर्धारित तिथि पर चुनाव चिह्न उन्हें नहीं मिल रहा है. इसके कारण उनका प्रचार कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है. प्रखंड कार्यालय पर शुक्रवार को प्रखंड के 60 मुखिया तथा 357 वार्ड प्रत्याशी 10 बजे ही पहुंचे हुए थे. लेकिन शाम 5.30 बजे तक चुनाव चिन्ह का आवंटन शुरू नहीं किया गया. प्रत्याशियों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर पहुंच कर थाना प्रभारी दिवाकर मंडल ने प्रत्याशियों को शांत करने का प्रयास किया. लेकिन समाचार भेजे जाने तक स्थिति इसी तरह अशांत बनी हुई थी.
चुनाव चह्नि नहीं मिलने पर प्रत्याशियों ने हंगामा किया
चुनाव चिह्न नहीं मिलने पर प्रत्याशियों ने हंगामा किया 20जीडब्ल्यूपीएच24-प्रखंड कार्यालय पर हंगामा करते प्रत्याशी कांडी(गढ़वा). प्रखंड कार्यालय पर शुक्रवार निश्चित समय पर मुखिया व वार्ड सदस्य प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह नहीं मिलने पर प्रत्याशियों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान प्रत्याशियों द्वारा निर्वाची पदाधिकारी अंगारनाथ स्वर्णकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गयी. समाचार के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement