मुखिया के 60 प्रत्याशी मैदान में
मुखिया के 60 प्रत्याशी मैदान में कांडी(गढ़वा). कांडी प्रखंड में नाम वापसी के अंतिम समय के बाद 13 पंचायतों के लिए कुल 60 प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं. जबकि वार्ड सदस्यों के लिए 163 सीट के लिए 357 प्रत्याशी मैदान में हो गये हैं. तीसरे चरण में यहां होनेवाले चुनाव के दौरान प्रखंड के […]
मुखिया के 60 प्रत्याशी मैदान में कांडी(गढ़वा). कांडी प्रखंड में नाम वापसी के अंतिम समय के बाद 13 पंचायतों के लिए कुल 60 प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं. जबकि वार्ड सदस्यों के लिए 163 सीट के लिए 357 प्रत्याशी मैदान में हो गये हैं. तीसरे चरण में यहां होनेवाले चुनाव के दौरान प्रखंड के 53237 मतदाता 13 मुखिया एवं 163 वार्ड सदस्यों के भाग्य का फैसला करेंगे.