ग…बिना भेदभाव के विकास करूंगा : डॉ मकबूल

ग…बिना भेदभाव के विकास करूंगा : डॉ मकबूल 20जीडब्ल्यूपीएच11- डॉ मकबूल आलम की तसवीरगढ़वा. गढ़वा प्रखंड के तिलदाग पंचायत से मुखिया प्रत्याशी डॉ मकबूल आलम ने पंचायत के गणमान्य लोगों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने लोगों से समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से राजनीति जीवन में रह कर पंचायत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 6:43 PM

ग…बिना भेदभाव के विकास करूंगा : डॉ मकबूल 20जीडब्ल्यूपीएच11- डॉ मकबूल आलम की तसवीरगढ़वा. गढ़वा प्रखंड के तिलदाग पंचायत से मुखिया प्रत्याशी डॉ मकबूल आलम ने पंचायत के गणमान्य लोगों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने लोगों से समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से राजनीति जीवन में रह कर पंचायत के विकास में अपनी भागेदारी निभाते आ रहे हैं. वे मुखिया पद पर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर पंचायत का विकास करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि तिलदाग पंचायत काफी लंबा-चौड़ा पंचायत है. यह पंचायत विभिन्न टोलों में विभक्त है, जहां विभिन्न जाति व धर्म के लोग भाईचारे के साथ रहते आ रहे हैं. सबों का वे समान रूप से बिना भेदभाव के विकास करेंगे. बैठक में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version