ग…5..चिनिया में 74.1 प्रतिशत मतदान

ग…5..चिनिया में 74.1 प्रतिशत मतदान22जीडब्ल्यूपीएच7 व 8- बूथ संख्या 35 व 38 पर मतदान के लिये खड़े मतदाता22जीडब्ल्यूपीएच9- मतदान करने जाती चिनिया प्रखंड की रूकमानी कुं वर चिनिया(गढ़वा). उग्रवाद प्रभावित चिनिया प्रखंड में मतदाताओं ने खुलकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने मतों का प्रयोग किया. मतदाता सुबह सात बजे के पहले से ही अपने पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 6:06 PM

ग…5..चिनिया में 74.1 प्रतिशत मतदान22जीडब्ल्यूपीएच7 व 8- बूथ संख्या 35 व 38 पर मतदान के लिये खड़े मतदाता22जीडब्ल्यूपीएच9- मतदान करने जाती चिनिया प्रखंड की रूकमानी कुं वर चिनिया(गढ़वा). उग्रवाद प्रभावित चिनिया प्रखंड में मतदाताओं ने खुलकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने मतों का प्रयोग किया. मतदाता सुबह सात बजे के पहले से ही अपने पंचायत प्रतिनिधि को चुनने के लिये मतदान केंद्रों पर कतार में खड़े हो गये थे. यहां कुल 74.1 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रखंड के कुल 21789 मतदाताओं में से 16116 मतदाताओं ने वोट डाले. छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे इलाकों में भी मतदाताओं में उसी तरह उत्साह था. निर्वाची पदाधिकारी विरेंद्र कुमार किंडो ने बताया कि सभी जगहों पर शांतिपूर्ण रूप से मतदान हुआ है. उन्होंने बताया कि सबसे अधिक चिनिया के बूथ संख्या 35 में मतदान हुआ, जहां 85 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. निर्वाची पदाधिकारी ने शांतिपूर्ण तरीके से एवं अधिक संख्या में मतदान किये जाने पर सभी मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है.

Next Article

Exit mobile version