नौ बजे के बाद बूथों पर बढ़ी भीड़
नौ बजे के बाद बूथों पर बढ़ी भीड़गढ़वा. गढ़वा जिले के प्रथम चरण में होनेवाले मतदान में यद्यपि मतदाताओं ने शुरू से ही उत्साह दिखाना शुरू कर दिया था. किंतु नौ बजे के बाद सभी बूथों पर अधिकांश मतदाता पहुंचने लगे थे. इसके कारण अचानक वोट देने के लिए मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी. […]
नौ बजे के बाद बूथों पर बढ़ी भीड़गढ़वा. गढ़वा जिले के प्रथम चरण में होनेवाले मतदान में यद्यपि मतदाताओं ने शुरू से ही उत्साह दिखाना शुरू कर दिया था. किंतु नौ बजे के बाद सभी बूथों पर अधिकांश मतदाता पहुंचने लगे थे. इसके कारण अचानक वोट देने के लिए मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी. सुबह नौ बजे तक भंडरिया व रमकंडा में 9-9 प्रतिशत, बड़गड़ में 11 प्रतिशत, रंका में 10 प्रतिशत व चिनिया में आठ प्रतिशत मतदान हुआ था. लेकिन 11 बजे मतदान का प्रतिशत बढ़कर भंडरिया में 34, रमकंडा में 29, बड़गड़ में 26, रंका में 35 एवं चिनिया में 37 प्रतिशत हो गया. एक बजे यह प्रतिशत बढ़ते हुए भंडरिया में 47, रमकंडा में 54, बड़गड़ में 56, रंका में 59 व चिनिया में 66 प्रतिशत तक पहुंच गया था.